Indian rupee crashes to lifetime low of 69 against Dollar . The Indian rupee fell to an all-time low against the U.S. dollar in early trade , tracking Asian peers with weakening macro-economic fundamentals on the domestic front also weighing on the currency.
अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया | आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे लुढ़ककर अब तक के निम्नतम स्तर 69.10 रुपये पर आ गया। आयातकों विशेषकर तेल रिफाइनरों एवं बैंकों से अमेरिकी मुद्रा की लगातार मांग से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रही, जिससे रुपये पर दबाव देखा गया।